Saturday, 09 August 2025

राज्य सरकार के अधीन हुआ RUHS मेडिकल कॉलेज, अब नहीं रहेगा स्वायत्त शासी


राज्य सरकार के अधीन हुआ RUHS मेडिकल कॉलेज, अब नहीं रहेगा स्वायत्त शासी

जयपुर। राजस्थान सरकार ने एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक निर्णय लेते हुए राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (RUHS) के मेडिकल कॉलेज को राज्य सरकार के अधीन घोषित कर दिया है। इस संबंध में अधिसूचना राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागड़े द्वारा जारी की गई है। इसके साथ ही अब विवि का संघटक कॉलेज पूर्णतः सरकारी नियंत्रण में रहेगा और इसका स्वायत्त शासी दर्जा समाप्त हो जाएगा।

यह निर्णय विवि के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के प्रस्ताव के आधार पर चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा लिया गया। अधिसूचना के अनुसार, कॉलेज के सभी अधिकार, कार्य और प्रशासनिक नियंत्रण राज्य सरकार के अधीन होंगे।

वर्तमान में RUHS मेडिकल कॉलेज से प्रयाग नगर स्थित RUHS अस्पताल और मालवीय नगर स्थित जयपुरिया अस्पताल संबद्ध हैं। इस परिवर्तन का उद्देश्य RUHS को "राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (RIMS)" के रूप में विकसित करना है, जिससे यह एक उन्नत और संगठित चिकित्सा संस्थान के रूप में उभरे।

स्टाफ की स्थिति क्या होगी?

कॉलेज में कार्यरत अधिकारी, शिक्षक व कर्मचारी, जो राज्य सरकार की स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा उपयुक्त पाए जाएंगे, उन्हें राज्य सरकार के कार्मिक माना जाएगा। यह प्रक्रिया स्क्रीनिंग के माध्यम से की जाएगी, जिससे राज्य सेवा की मान्यता प्राप्त की जा सकेगी। इस निर्णय से चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में प्रशासनिक दक्षता, पारदर्शिता और सरकारी जवाबदेही में वृद्धि होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Previous
Next

Related Posts