राजस्थान में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर तस्वीर अब साफ होती जा रही है। प्रदेश के 111 निकायों में प्रशासक लगाए जाने के बाद सरकार ने 309 नगरीय निकायों में एक साथ चुनाव कराने की तैयारियां तेज कर दी हैं। इस बार जयपुर, जोधपुर और कोटा में मौजूद दो-दो नगर निगमों को मिलाकर एक-एक निगम बनाया जाएगा, जिससे प्रदेश में नगर निगमों की संख्या 13 से घटकर 10 हो जाएगी।
स्वायत्त शासन विभाग (UDH) आगामी एक सप्ताह में इस संबंध में राज्य निर्वाचन विभाग को पत्र भेजेगा। साथ ही तीनों महानगरों के निगम एकीकरण का अधिसूचना (नोटिफिकेशन) भी जारी किया जाएगा। सरकार का उद्देश्य है कि ‘वन स्टेट, वन इलेक्शन’ की तर्ज पर दिसंबर 2025 में सभी निकायों के चुनाव कराए जाएं।
वार्ड परिसीमन का काम अंतिम चरण में है, जिसे एक सप्ताह के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। यूडीएच राज्यमंत्री झाबरसिंह खर्रा ने अफसरों को निर्देश दिए हैं कि वे युद्ध स्तर पर काम करते हुए समयसीमा में परिसीमन प्रक्रिया और नोटिफिकेशन का काम पूर्ण करें।
प्रदेशभर में नियम विरुद्ध जारी भूखंड पट्टों के मामलों पर झाबरसिंह खर्रा ने कहा कि ऐसे मामलों की जांच एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) और पुलिस जैसी एजेंसियां करेंगी। विभाग को अगर शिकायत मिलेगी तो विभागीय स्तर पर भी जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।