जयपुर। जयपुर में सोशल मीडिया के जरिए महिलाओं को निशाना बनाकर आपत्तिजनक टिप्पणियां करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने कई फर्जी फेसबुक आईडी बना रखी थीं, जिनके माध्यम से वह महिलाओं की फोटो एडिट कर उन पर अशोभनीय कमेंट्स करता था। मामले में जयपुर निवासी एक महिला की ओर से कालवाड़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को चूरू जिले के सालासर से गिरफ्तार किया।
डीसीपी वेस्ट हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि पीड़िता ने 14 फरवरी 2025 को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। शिकायत में उल्लेख किया गया था कि भानु प्रताप सिंह शेखावत नाम की फेसबुक आईडी से एक व्यक्ति उसकी फोटो एडिट कर गलत कमेंट्स कर रहा है। इसके साथ ही, रवि रामपुरिया नामक व्यक्ति भी आरोपी के साथ मिलकर हथियारों से लैस फोटो वायरल कर पीड़िता को धमकी दिलवा रहा था। दोनों आरोपी लगातार 3-4 दिन से महिला को सोशल मीडिया पर मानसिक रूप से परेशान कर रहे थे।
मामले की गंभीरता को देखते हुए कालवाड़ थाने के एसआई अभिषेक स्वामी को जांच सौंपी गई। साइबर टीम की सहायता से आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर ली गई और टीम ने चूरू के सालासर थाना क्षेत्र के गांव पार्वतीसर से आरोपी प्रहलाद सिंह उर्फ भानु प्रताप सिंह शेखावत (25 वर्ष), पुत्र लाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने सोशल मीडिया पर कई फर्जी अकाउंट बना रखे थे। वह अक्सर अन्य यूजर्स की पोस्ट पर असहमति होने पर आक्रामक और आपत्तिजनक टिप्पणियां करता था। उसके पास से कई दस्तावेज और डिवाइस बरामद किए गए हैं, जिनकी साइबर विश्लेषण और कानूनी जांच जारी है।
पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि आरोपी द्वारा किन-किन अन्य महिलाओं को इसी तरह निशाना बनाया गया और क्या कोई साइबर गैंग या नेटवर्क से उसका संबंध रहा है।