जयपुरवासियों को मानसरोवर से दुर्गापुरा और टोंक रोड की ओर आने-जाने में अब लंबा चक्कर लगाने से जल्द राहत मिलने वाली है। द्रव्यवती नदी पर बनी महारानी फार्म पुलिया का निर्माण कार्य लगभग 95% पूरा हो चुका है और 25 अगस्त तक इसे ट्रैफिक के लिए खोलने की तैयारी की जा रही है। पुलिया के चालू होते ही वाहन चालकों को बी-टू बायपास और रिद्धी-सिद्धी से होते हुए टोंक रोड तक जाने के लिए 5 किमी का अतिरिक्त फेरा नहीं लगाना पड़ेगा।
इस पुलिया की सबसे बड़ी समस्या थी इसकी कम ऊंचाई, जिससे बारिश के दौरान ओवरफ्लो की स्थिति बन जाती थी। इस परेशानी को दूर करने के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने फरवरी 2025 में इसका पुनर्निर्माण कार्य शुरू किया और पुलिया की ऊंचाई 2.5 मीटर से बढ़ाकर लगभग 5 मीटर तक कर दी गई। साथ ही, पुलिया के दोनों छोर पर लेवलिंग कार्य भी 70 मीटर से बढ़ाकर 200 मीटर तक किया गया है।
पुलिया की ऊंचाई बढ़ाकर 5 मीटर की गई।
दोनों छोर तक 200 मीटर तक सीधा लेवल किया गया।
80 मीटर तक सीसी रोड व फुटपाथ का कार्य शिप्रा पथ की ओर किया जा रहा है।
क्रेशर स्टोन संचालकों की हड़ताल के चलते कुछ कार्य प्रभावित हुआ, फिर भी अधिकांश कार्य पूर्ण हो चुका है।
इस परियोजना पर लगभग ₹6 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। पुलिया के चालू होते ही आसपास के लाखों निवासियों को यातायात सुविधा का बड़ा लाभ मिलेगा।
जेडीए अधिकारियों के अनुसार, यदि मौसम ने साथ दिया और कोई बाधा नहीं आई तो अगस्त के अंतिम सप्ताह तक पुलिया से ट्रैफिक सुचारु रूप से शुरू कर दिया जाएगा।