Thursday, 21 August 2025

नगर परिषद झालावाड़ में 30 हजार की रिश्वत लेते कनिष्ठ सहायक और प्राइवेट व्यक्ति रंगे हाथों गिरफ्तार, सभापति पर लगे आरोप


नगर परिषद झालावाड़ में 30 हजार की रिश्वत लेते कनिष्ठ सहायक और प्राइवेट व्यक्ति रंगे हाथों गिरफ्तार, सभापति पर लगे आरोप

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) झालावाड़ इकाई ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर परिषद झालावाड़ में पदस्थापित कनिष्ठ सहायक आकाश कलोसियां और एक प्राइवेट व्यक्ति अजय कुमार को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नगर परिषद सभापति संजय शुक्ला के निर्देश पर रिश्वत दिलवाने के आरोप के तहत की गई है। ACB की जांच के अनुसार, सभापति द्वारा एक फाइल पर हस्ताक्षर करने की एवज में 50 हजार रुपये की मांग की गई थी, जो बाद में 30 हजार रुपये पर तय हुई।

ACB अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि परिवादी ने दिनांक 21 जुलाई 2025 को शिकायत दी थी कि उसका एक जमीन से संबंधित कन्वर्जन पट्टा गत चार वर्षों से नगर परिषद झालावाड़ में लंबित है, जबकि पट्टे के लिए आवश्यक सभी दस्तावेज व शुल्क जमा करवा दिए गए हैं। केवल सभापति के हस्ताक्षर बाकी थे, जिस पर दस्तखत करने के लिए 50 हजार रुपये की मांग की गई। परिवादी के अनुरोध पर सभापति ने कनिष्ठ सहायक आकाश कलोसियां से संपर्क करने को कहा, जिसने बाद में प्राइवेट व्यक्ति अजय कुमार के माध्यम से रिश्वत लेने की व्यवस्था की।

ACB की झालावाड़ इकाई ने डीवीआर रिकॉर्डिंग और सत्यापन के बाद 4 अगस्त 2025 को ट्रैप कार्रवाई की योजना बनाई और कोटा रेंज के उप महानिरीक्षक पुलिस आनंद शर्मा के पर्यवेक्षण एवं ACB झालावाड़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रेरणा शेखावत के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने प्राइवेट व्यक्ति अजय कुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, जबकि इस कार्रवाई में सभापति के निर्देशों की स्पष्ट भूमिका सामने आई।

फिलहाल आरोपी से पूछताछ और उनके घर की तलाशी जारी है। ACB ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की अग्रिम विवेचना शुरू कर दी है। अतिरिक्त महानिदेशक श्रीमती श्रीवास्तव ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरूक रहें और ACB की हेल्पलाइन 1064 या व्हाट्सएप नंबर 94135-02834 पर 24x7 शिकायत दर्ज कराएं।

    Previous
    Next

    Related Posts