जयपुर शहर के अशोक नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने सेंट्रल पार्क में महिला से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश सत्यम बहरुपिया उर्फ सुबान (26) को गिरफ्तार किया है। आरोपी मूल रूप से इंदौर, मध्यप्रदेश का निवासी है, लेकिन काफी समय से जयपुर में खानाबदोश तरीके से जीवन यापन कर रहा था। 7 जुलाई की रात आरोपी ने सेंट्रल पार्क में टहल रही महिला अनुराधा शर्मा से गला दबाकर और कोई नशीला पदार्थ सुंघाकर दो सोने की अंगूठियां और एक चांदी की अंगूठी लूट ली थी।
पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के CCTV फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान की और जब वह फिर से सेंट्रल पार्क की पार्किंग में बाइक चोरी करने आया, तो उसे रंगे हाथों दबोच लिया गया। गिरफ्तारी से बचने के प्रयास में वह करीब 15 फीट ऊंची सड़क से नाले में कूद गया, जिससे उसका पैर टूट गया। इलाज के बाद उसे अरेस्ट कर लिया गया।
आरोपी की गिरफ्तारी के बाद तीन चोरी की बाइक-स्कूटी, महिला से लूटे गहने, और 6 छीने हुए मोबाइल बरामद किए गए हैं। जांच में सामने आया है कि सत्यम ने जयपुर में दर्जनों वाहन चोरी और मोबाइल लूट की वारदातों को अंजाम दिया है। खास बात यह रही कि वह एक जगह से बाइक चोरी करता और दूसरी जगह की बाइक चोरी कर दोनों को अदल-बदल कर खड़ा कर देता था, जिससे उसकी पहचान न हो पाए। उसने स्वीकार किया कि वह 50 से अधिक मोबाइल फोन छीनकर उन्हें मध्य प्रदेश ले जाकर साइबर ठगी के नेटवर्क को बेच देता था।
SHO किशन कुमार ने बताया कि आरोपी की सटीक लोकेशन मिलने पर उसे पकड़ने की योजना बनाई गई थी और गिरफ्तारी के दौरान उसकी भागने की कोशिश में चोट लग गई। जयपुर पुलिस अब उससे पूछताछ कर अन्य वारदातों का भी खुलासा करने में जुटी है। यह कार्रवाई DCP साउथ राजर्षि राज के निर्देशन में की गई।