जैसलमेर जिले के हाबूर (पूनमनगर) गांव में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जब राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय का प्रवेशद्वार अचानक ढह गया। इस हादसे में 9 वर्षीय छात्र अरबाज खान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे के समय छात्र-छात्राएं विद्यालय में प्रवेश कर रहे थे, तभी जर्जर गेट भरभराकर गिर पड़ा, जिससे विद्यालय परिसर में अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्थानीय लोगों और शिक्षकों ने गेट के नीचे दबे छात्र को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। घायल शिक्षक की हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना के बाद परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उन्होंने छात्र के शव के साथ स्कूल गेट के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनका आरोप है कि गेट की हालत पहले से ही खराब थी, और प्रशासन को कई बार इसकी मरम्मत के लिए सूचित किया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। लोगों ने इसे घोर लापरवाही और प्रशासनिक उदासीनता बताया।
यह घटना प्रदेश के सरकारी स्कूलों की जर्जर हालत और सिस्टम की विफलता पर गहरा सवाल खड़ा करती है। ग्रामीणों की मांग है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई, मृतक छात्र के परिवार को मुआवजा, और अन्य स्कूलों में संरचनात्मक सुरक्षा की तत्काल जांच की जाए।