जयपुर। हरियाली तीज महोत्सव-2025 के भव्य आयोजन के अंतर्गत रविवार को त्रिपोलिया गेट पर पूर्व राजपरिवार के सदस्य महाराज पद्मनाभ सिंह ने तीज माता की महाआरती की। इस दौरान माहौल श्रद्धा, भक्ति और परंपरा से ओतप्रोत हो गया। विशेष आकर्षण के रूप में ड्रोन से पुष्पवर्षा की गई, जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय और राजसी आभा से भर उठा।
आरती के पश्चात संबोधित करते हुए पद्मनाभ सिंह ने कहा कि तीज जैसे त्यौहार राजस्थान की ऐतिहासिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विरासत को एक सूत्र में पिरोते हैं। इस उत्सव को मनाकर हम न केवल अपनी परंपराओं का सम्मान करते हैं, बल्कि जयपुर की गौरवशाली विरासत को नई पीढ़ी के लिए संरक्षित भी करते हैं। उन्होंने कहा कि राजपरिवार की पीढ़ियां सदैव से इन परंपराओं से जुड़ी रही हैं और तीज माता की सेवा व आराधना करते रहे हैं।
तीज महोत्सव-2025 की यह भव्य प्रस्तुति, जिसमें आरती, पुष्पवर्षा, लोककलाएं और राजसी शृंगार सम्मिलित रहे, जयपुर के सांस्कृतिक जीवन में एक ऐतिहासिक अध्याय जोड़ गई।