Thursday, 04 September 2025

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी पहुंचीं 'स्वयं सिद्धा राखी तीज मेला 2025', लघु उद्योगों की सराहना, झालावाड़ हादसे पर व्यक्त की संवेदना


उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी पहुंचीं 'स्वयं सिद्धा राखी तीज मेला 2025', लघु उद्योगों की सराहना, झालावाड़ हादसे पर व्यक्त की संवेदना

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शनिवार, 26 जुलाई को विद्याधर नगर, जयपुर में लघु उद्योग भारती द्वारा आयोजित ‘स्वयं सिद्धा राखी तीज मेला 2025’ का उद्घाटन किया। यह मेला 26 से 28 जुलाई तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक आमजन के लिए खुला रहेगा।

दिया कुमारी ने मेले का अवलोकन करते हुए महिला उद्यमियों और शिल्पकारों द्वारा लगाए गए स्टॉल्स का निरीक्षण किया और उनके नवाचार व प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा, “ऐसे आयोजन हमारे लघु उद्योगों को सशक्त करने के साथ-साथ राज्य की आर्थिक और सांस्कृतिक पहचान को भी मजबूती देते हैं।” उन्होंने 'वोकल फॉर लोकल' के मंत्र को दोहराते हुए कहा कि स्थानीय उत्पादों को आगे बढ़ाने के लिए सरकार हरसंभव सहयोग दे रही है।

कार्यक्रम की शुरुआत में उपमुख्यमंत्री ने झालावाड़ के पीपलोदी गांव में हुए दर्दनाक स्कूल हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “यह घटना अत्यंत पीड़ादायक है। मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खोया है।” उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री लगातार हालात की निगरानी कर रहे हैं और वह स्वयं प्रशासनिक अधिकारियों के संपर्क में हैं। उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि “यदि किसी को अपने क्षेत्र में कोई जर्जर स्कूल भवन दिखाई देता है तो वह मुझे सीधे सूचित करें, प्रशासन कार्रवाई में लगा है।”

मेले में राज्यभर के महिला उद्यमियों, शिल्पकारों और स्थानीय व्यवसायियों ने भाग लिया। यहां हस्तनिर्मित राखियों, परंपरागत परिधान, सजावटी वस्तुएं, खाद्य सामग्री सहित अनेक उत्पादों की आकर्षक प्रदर्शनी लगाई गई। उपमुख्यमंत्री ने इसे प्रेरणादायक मंच बताते हुए कहा कि यह आयोजन प्रदेश के कुटीर और लघु उद्योगों को नई पहचान दिलाने में सहायक है।

Previous
Next

Related Posts