Saturday, 02 August 2025

जोधपुर में डीसीपी ने थाने में आम आदमी बन किया औचक निरीक्षण, सजग पुलिसकर्मी को मिला इनाम


जोधपुर में डीसीपी ने थाने में आम आदमी बन किया औचक निरीक्षण, सजग पुलिसकर्मी को मिला इनाम

राजस्थान के जोधपुर में बुधवार रात एक अनोखी घटना घटी, जिसने महामंदिर थाने के पुलिसकर्मियों को चौंका दिया। एक व्यक्ति जींस, टी-शर्ट और चप्पल पहनकर थाने में दाखिल हुआ और कहा, “मेरा मोबाइल राईका बाग में खो गया है, रिपोर्ट दर्ज करवानी है।” ड्यूटी पर मौजूद एएसआई खेतसिंह ने सामान्य प्रक्रिया के तहत पूछताछ शुरू की, लेकिन जैसे ही युवक ने अपना नाम बताया—“अमित जैन, DCP ईस्ट”—थाने में सन्नाटा छा गया।

गुप्त निरीक्षण में पकड़ा गया पुलिस का असली चेहरा

दरअसल, यह कोई आम नागरिक नहीं बल्कि जोधपुर के नवनियुक्त डीसीपी अमित जैन थे, जो थानों की कार्यप्रणाली और स्टाफ के व्यवहार को जांचने के लिए गुप्त रूप से निरीक्षण कर रहे थे। वे बिना सूचना आम आदमी के रूप में थाने पहुंचे ताकि देख सकें कि वास्तविक स्थिति क्या है। करीब 45 मिनट तक उन्होंने थाने में रहकर FIR दर्ज करने की प्रक्रिया, नाइट ड्यूटी स्टाफ का व्यवहार और हवालात की स्थिति का जायजा लिया।

ईमानदारी का मिला इनाम

निरीक्षण के दौरान डीसीपी जैन ने देखा कि एएसआई खेतसिंह ने रिपोर्ट दर्ज करने में न तो आनाकानी की और न ही लापरवाही दिखाई। उनकी सजगता और संवेदनशीलता से प्रभावित होकर डीसीपी ने उन्हें 1000 रुपए का नकद इनाम देने की घोषणा की। इस मौके पर थानाधिकारी देवेंद्र देवड़ा ने भी पूरे स्टाफ को जिम्मेदारी से ड्यूटी निभाने की प्रेरणा दी।

संदेश: वर्दी नहीं, व्यवहार से बनती है पहचान

डीसीपी जैन की इस पहल ने यह सिद्ध कर दिया कि असली पहचान वर्दी या पद से नहीं, बल्कि व्यवहार और निष्ठा से बनती है। यह कदम न केवल पुलिस महकमे के लिए एक उदाहरण है, बल्कि आम जनता के भरोसे को भी मजबूत करता है।

    Previous
    Next

    Related Posts