Saturday, 02 August 2025

जयपुर जंक्शन पर पुनर्विकास कार्य का असर: 16 सितंबर से 11 अक्टूबर तक 15 ट्रेनें प्रभावित, सफर से पहले जांचें शेड्यूल


जयपुर जंक्शन पर पुनर्विकास कार्य का असर: 16 सितंबर से 11 अक्टूबर तक 15 ट्रेनें प्रभावित, सफर से पहले जांचें शेड्यूल

जयपुर: अगर आप सितंबर और अक्टूबर में ट्रेन से जयपुर आने या जाने की योजना बना रहे हैं तो सावधान हो जाएं। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जयपुर जंक्शन पर पुनर्विकास कार्य शुरू होने जा रहा है, जिसका असर करीब एक महीने तक 15 ट्रेनों के संचालन पर पड़ेगा। कई ट्रेनें जयपुर तक नहीं आएंगी या यहीं से रवाना नहीं होंगी, बल्कि उन्हें आसपास के स्टेशनों जैसे फुलेरा, अजमेर, खातीपुरा और ढेहर का बालाजी से संचालित किया जाएगा।

रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे यात्रा से पहले अपने ट्रेन शेड्यूल की जांच अवश्य कर लें।


प्रभावित ट्रेन सेवाएं इस प्रकार रहेंगी:

  1. जैसलमेर-जयपुर लीलण एक्सप्रेस (12467) 16 से 25 सितंबर और 30 सितंबर से 11 अक्टूबर तक फुलेरा तक ही चलेगी, यानी जयपुर से फुलेरा के बीच का संचालन रद्द रहेगा।

  2. जयपुर-जैसलमेर लीलण एक्सप्रेस (12468) इन तिथियों में फुलेरा से रवाना होगी, जयपुर से फुलेरा का हिस्सा रद्द रहेगा।

  3. जयपुर-पुणे एक्सप्रेस (12940) 30 सितंबर, 4, 7 और 11 अक्टूबर को दुर्गापुरा स्टेशन से चलेगी, यानी जयपुर से दुर्गापुरा के बीच नहीं चलेगी।

  4. उदयपुर सिटी-जयपुर एक्सप्रेस (12991) 30 सितंबर से 8 अक्टूबर तक अजमेर तक ही संचालित होगी, अजमेर से जयपुर के बीच सेवा बंद रहेगी।

  5. जयपुर-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस (12992) इन्हीं तारीखों में अजमेर से रवाना होगी, जयपुर से अजमेर के बीच सेवा रद्द।

  6. नागपुर-जयपुर ट्रेन (22175) 2 और 9 अक्टूबर को अजमेर तक ही चलेगी।

  7. जयपुर-नागपुर ट्रेन (22176) 3 और 10 अक्टूबर को अजमेर से रवाना होगी।

  8. मथुरा-जयपुर ट्रेन (51973) 16 सितंबर से 11 अक्टूबर तक खातीपुरा स्टेशन तक ही पहुंचेगी।

  9. जयपुर-मथुरा ट्रेन (51974) खातीपुरा से रवाना होकर मथुरा जाएगी।

  10. जयपुर-चूरू ट्रेन (74861) 16 सितंबर से 11 अक्टूबर तक ढेहर का बालाजी स्टेशन से रवाना होगी।

  11. श्रीगंगानगर-जयपुर स्पेशल (04705) 15 सितंबर से 10 अक्टूबर तक ढेहर का बालाजी तक ही चलेगी।

  12. जयपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल (04706) 16 सितंबर से 11 अक्टूबर तक ढेहर का बालाजी से रवाना होगी।

  13. सीकर-जयपुर स्पेशल (04801) इन तिथियों में ढेहर का बालाजी तक ही पहुंचेगी।

  14. प्रयागराज-लालगढ़ ट्रेन (12403/20403) 15 सितंबर से 10 अक्टूबर तक खातीपुरा तक ही पहुंचेगी।

  15. लालगढ़-प्रयागराज ट्रेन (12404/20404) 16 सितंबर से 11 अक्टूबर तक खातीपुरा से रवाना होगी।

यात्रियों के लिए सुझाव

  • IRCTC या रेलवे हेल्पलाइन पर अपनी ट्रेन की ताजा स्थिति जांचें।

  • वैकल्पिक स्टेशन तक पहुंचने की वैकल्पिक व्यवस्था रखें।

  • समय और स्टेशन परिवर्तन की स्थिति में अतिरिक्त समय लेकर घर से निकलें।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से सहयोग की अपील की है और कहा है कि यह कार्य स्टेशन को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने की दिशा में एक अहम कदम है। इसके लिए थोड़ी असुविधा हो सकती है, लेकिन भविष्य में इससे यात्रियों को बेहतर अनुभव मिलेगा।

    Previous
    Next

    Related Posts