Saturday, 02 August 2025

पीपलोदी स्कूल भवन हादसे के बाद गुराड़ी चौराहे पर ग्रामीणों का प्रदर्शन, जिला कलेक्टर और एसपी पहुंचे समझाइश को


पीपलोदी स्कूल भवन हादसे के बाद गुराड़ी चौराहे पर ग्रामीणों का प्रदर्शन, जिला कलेक्टर और एसपी पहुंचे समझाइश को

झालावाड़ जिले के मनोहर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हुए दर्दनाक स्कूल भवन हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने गुराड़ी चौराहे पर जाम लगाकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। घटना में मासूम बच्चों की मौत और दर्जनों घायल बच्चों की स्थिति को लेकर ग्रामीणों में गहरा आक्रोश देखा गया। ग्रामीणों की मांग थी कि मृतकों और घायलों को सरकार की ओर से तुरंत मुआवजा दिया जाए और क्षेत्र के जर्जर स्कूल भवनों की जल्द से जल्द मरम्मत करवाई जाए।

स्थिति को नियंत्रित करने और ग्रामीणों को समझाने के लिए झालावाड़ के जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ और पुलिस अधीक्षक स्वयं मौके पर पहुंचे। कलेक्टर ने प्रदर्शन कर रहे लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि सबसे पहली प्राथमिकता घायल बच्चों का समुचित इलाज सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी संवेदनशीलता के साथ इस घटना को लेकर कार्रवाई कर रहा है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

जिला कलेक्टर ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जिन परिवारों ने अपने बच्चों को खोया है, उन्हें मुआवजे के तौर पर हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे सड़क से जाम हटाएं ताकि राहत एवं बचाव कार्यों में कोई बाधा न आए और पीड़ितों को समय पर मदद मिल सके। प्रशासन ने ग्रामीणों से सहयोग की अपील की है ताकि स्थिति को जल्द सामान्य किया जा सके।

    Previous
    Next

    Related Posts