पुणे से जयपुर आने वाली स्पाइसजेट एयरलाइंस की फ्लाइट SG-1080 गुरुवार रात यात्रियों के लिए भारी परेशानी का कारण बनी। यह फ्लाइट अपने निर्धारित समय शाम 7:30 बजे से करीब छह घंटे देरी से रात 1:23 बजे रवाना हुई। इस दौरान न तो यात्रियों को सही जानकारी दी गई और न ही खाने-पीने की व्यवस्था की गई, जिससे नाराज यात्रियों ने पुणे एयरपोर्ट पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
स्पाइसजेट की इस फ्लाइट को पहले तकनीकी खराबी के कारण रोका गया। इसके बाद यात्रियों को रात 9:30, फिर 12:30 बजे उड़ान भरने का नया समय दिया गया, लेकिन फ्लाइट बार-बार टालती रही। आखिरकार, जब यात्रियों का धैर्य जवाब दे गया, तो देर रात 1:23 बजे विमान जयपुर के लिए रवाना किया गया।
फ्लाइट में यात्रा कर रही सुमित्रा माथुर ने बताया कि एयरलाइन स्टाफ न तो कोई स्पष्ट जानकारी दे रहा था और न ही पीने के पानी की व्यवस्था की गई। वहीं पैसेंजर अमिताभ अग्निहोत्री ने कहा कि स्टाफ ने न सिर्फ दुर्व्यवहार किया बल्कि यात्रियों की चिंता को नजरअंदाज किया।
यात्रियों ने केंद्र सरकार और विमानन मंत्रालय से मांग की है कि ऐसी लापरवाही और असंवेदनशील व्यवहार करने वाली एयरलाइन कंपनियों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में अन्य यात्रियों को ऐसी परेशानी का सामना न करना पड़े