राजस्थान में मानसून एक बार फिर सक्रिय होने जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, 26 से 30 जुलाई के बीच प्रदेश में भारी बारिश का दौर देखने को मिलेगा। बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र का असर राजस्थान पर साफ नजर आने लगेगा।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि गुरुवार को बंगाल की खाड़ी में एक लो-प्रेशर एरिया बना है, जो अगले 24 घंटों में और अधिक तीव्र होकर वेल-मार्क लो-प्रेशर सिस्टम में बदल सकता है। यह सिस्टम अब तेज़ी से पश्चिम की ओर बढ़ रहा है।
26 जुलाई से पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में बारिश की गतिविधियां तेज़ होंगी।
27 और 28 जुलाई को दक्षिण-पूर्वी और पूर्वी जिलों में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है।
29-30 जुलाई को भी पूर्वी राजस्थान में बारिश जारी रह सकती है।
पश्चिमी राजस्थान में भी इस सिस्टम का असर देखने को मिलेगा और वहां भी बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी।
इसके अलावा, 24 और 25 जुलाई को जयपुर, भीलवाड़ा, कोटा, उदयपुर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है, खासकर उन इलाकों में जहां भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। निचले क्षेत्रों में जलभराव और बिजली गिरने की घटनाओं से सावधानी बरतने को कहा गया है।