Saturday, 02 August 2025

राजस्थान क्रिकेट संघ और खेल परिषद में समझौता, देगा ₹ 1लाख प्रतिदिन सवाई मानसिंह स्टेडियम का किराया


राजस्थान क्रिकेट संघ और खेल परिषद में समझौता, देगा ₹ 1लाख प्रतिदिन सवाई मानसिंह स्टेडियम का किराया

राजस्थान में लंबे समय से चला आ रहा राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) और राजस्थान क्रीड़ा परिषद के बीच का विवाद आखिरकार गुरुवार को समाप्त हो गया। आरसीए की एडहॉक कमेटी ने परिषद द्वारा निर्धारित सभी किराया शर्तों को स्वीकार कर लिया है, जिससे जयपुर स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम का उपयोग अब नियमित रूप से हो सकेगा। आरसीए अब मैच के आधार पर प्रति दिन किराया देगा — सीनियर और नेशनल टूर्नामेंट के लिए ₹ 1 लाख प्रति दिन, जूनियर मैचों के लिए ₹ 50,000 प्रतिदिन और एकेडमी ग्राउंड के लिए ₹ 25,000 प्रतिदिन तय किया गया है। इसके अलावा आरसीएऑफिस के लिए एकेडमी बिल्डिंग के तीसरे माले का ₹ 50,000 मासिक किराया भी स्वीकार कर लिया गया है।

एडहॉक कमेटी कन्वीनर दीन दयाल कुमावत ने बताया कि यह निर्णय खिलाड़ियों और क्रिकेट के विकास को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है। अब आरसीए को सवाई मानसिंह स्टेडियम का ग्राउंड, साउथ व नॉर्थ ब्लॉक सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिनकी मेंटेनेंस की जिम्मेदारी भी आरसीए उठाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से मिलने वाली सहायता से ग्राउंड रखरखाव में कोई समस्या नहीं आएगी।

इस सहमति के बाद अब आरसीए और खेल परिषद के बीच विवाद के बादल छंट गए हैं, और उम्मीद है कि आने वाले समय में प्रदेश के खिलाड़ियों को बेहतर क्रिकेटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

Previous
Next

Related Posts