कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और टोंक विधायक सचिन पायलट ने गुरुवार को टोंक में आयोजित समारोह में केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा ने किसान के बेटे जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति बनाकर खूब ढोल पीटा, लेकिन अब पंद्रह मिनट में ही इस्तीफा ले लिया, जो भाजपा की किसान विरोधी नीति को दर्शाता है।
पायलट ने कहा कि उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देना महज स्वास्थ्य कारण नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि धनखड़ की कार्यशैली और सक्रियता देखकर ऐसा प्रतीत नहीं होता कि वे अस्वस्थ हैं। उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार से सवाल पूछा कि "क्या यह इस्तीफा दिया गया है या दिलवाया गया है?"
सचिन पायलट ने राज्य की भजनलाल शर्मा सरकार को घेरते हुए कहा कि “पौने दो साल में भाजपा सरकार कोई नया प्रोजेक्ट शुरू नहीं कर पाई। किसानों को न खाद मिल रही, न बीज, न ही बिजली। सड़कों की हालत बारिश में बदतर हो गई, लेकिन सुधार का कोई इंतजाम नहीं किया गया।”
पायलट ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार पंचायत और नगर निकाय चुनावों को टालने का प्रयास कर रही है, जो लोकतांत्रिक प्रक्रिया का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा से अब ऊब चुकी है और आगामी चुनाव में उसकी विदाई निश्चित है।
इस मौके पर पायलट ने टोंक में ₹2 करोड़ की लागत से धन्ना तलाई ड्रेनेज सिस्टम और सौंदर्यकरण कार्यों का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज और ₹150 करोड़ की लागत से बनास नदी पर गहलोद ब्रिज का निर्माण भी शीघ्र पूर्ण होगा। इसके अलावा इंडोर स्टेडियम के निर्माण की भी घोषणा की गई।
पायलट ने मनरेगा को कमजोर किए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस की योजना को भाजपा ने पिछले दस सालों से जटिल बना दिया, जिससे आम आदमी को लाभ नहीं मिल पा रहा। उन्होंने भाजपा के आलीशान कार्यालयों पर भी तंज कसते हुए पूछा, “यह पैसा कहां से आया?”
धन्ना तलाई ट्रीटमेंट प्लांट के शिलान्यास कार्यक्रम में सचिन पायलट का भव्य स्वागत किया गया। रेल लाओ संघर्ष समिति टोंक के अध्यक्ष अकबर खान की अगुवाई में आतिशबाजी व जेसीबी से पुष्प वर्षा की गई।
पायलट को इक्यावन किलो की माला पहनाई गई।
कार्यक्रम में अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे, जिनमें शामिल थे –
कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद बैरवा, उपाध्यक्ष दिनेश चैरासिया, निवाई के पूर्व विधायक कमल बैरवा, फिरोज खान, रामदेव गुर्जर, कैलाशी देवी मीणा, रामलाल संडीला, रामस्वरूप चौधरी, पार्षद फिरोज नागौरी, हरिनारायण मीणा, कयामउद्दीन रंगरेज, रशीद मोहम्मद, रामकेश शर्मा, शाहरुख, सोनाक्षी, हर्षिता, मोहिनी, संगीता, मीना देवी, मोनिका, साक्षी और रामप्यारी।