Thursday, 14 August 2025

स्कूल में छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक दिलीप सिंह निलंबित


स्कूल में छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक दिलीप सिंह निलंबित

जैसलमेर जिले के डेढ़ा गांव के एक सरकारी स्कूल में छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले मामले में निलंबित दिया है। शिकायत के बाद शिक्षा विभाग की तीन सदस्य कमेटी ने जांच की और जांच में शिक्षक के खिलाफ मामला सही पाया गया।

शिक्षा विभाग की जांच में गणित-विज्ञान के शिक्षक दिलीप सिंह के खिलाफ छात्राओं के साथ अनुचित व्यवहार और छेड़छाड़ की पुष्टि हुई। जिला शिक्षा अधिकारी महेश कुमार बिस्सा ने कार्रवाई करते हुए दिलीप सिंह को निलंबित कर दिया । उन्हें फिलहाल फतेहगढ़ शिक्षा विभाग के कार्यालय मेंउपस्थिति देने को कहा है। 

इस मामले को लेकर स्कूल स्टाफ, ग्रामीणों और अभिभावकों में काफी आक्रोश देखा गया। छात्राओं की सुरक्षा को लेकर अब स्कूल प्रशासन पर दबाव बढ़ गया है। शिक्षा विभाग ने यह भी संकेत दिया है कि भविष्य में ऐसे मामलों में 'जीरो टॉलरेंस' की नीति अपनाई जाएगी।

    Previous
    Next

    Related Posts