संसद के मानसून सत्र का गुरुवार को चौथा दिन भी विपक्ष के जोरदार प्रदर्शन और हंगामे की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है। बिहार में वोटर वेरिफिकेशन प्रक्रिया को लेकर विरोध कर रहे INDIA गठबंधन के सांसदों ने मकर द्वार पर तीसरे दिन भी प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने भाग लिया, जबकि प्रियंका गांधी ने "लोकतंत्र खतरे में है" लिखा हुआ पोस्टर लहराकर सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराया।
लोकसभा और राज्यसभा में गुरुवार को भी विपक्षी दलों के हंगामा हुआ हैं। विपक्षी सांसदों की मांग है कि बिहार वोटर्स मामला, पहलगाम आतंकी हमला, और ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में बहस करवाई जाए और इन विषयों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद जवाब दें।
इससे पहले बुधवार को भी पूरे दिन सदनों में हंगामा होता रहा, जिससे संसद की कार्यवाही केवल थोड़ी देर ही चल सकी। तीन बार स्थगन के बाद आखिरकार दोपहर 2 बजे दोनों सदनों को अगले दिन तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
विपक्ष का आरोप है कि बिहार में चल रही वोटर वेरिफिकेशन प्रक्रिया के नाम पर बड़े पैमाने पर जनता के नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं, जो लोकतंत्र के खिलाफ है। वहीं सरकार का कहना है कि यह प्रक्रिया निर्वाचन आयोग की निगरानी में नियमों के तहत की जा रही है।