Saturday, 02 August 2025

निर्वाचन कार्य में लापरवाही: जयपुर के झोटवाड़ा में तीन बीएलओ निलंबित, कार्यग्रहण नहीं करने पर हुई कार्रवाई


निर्वाचन कार्य में लापरवाही: जयपुर के झोटवाड़ा में तीन बीएलओ निलंबित, कार्यग्रहण नहीं करने पर हुई कार्रवाई

जयपुर, झोटवाड़ा। निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में जयपुर के झोटवाड़ा क्षेत्र में तैनात तीन बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को निलंबित कर दिया गया है। यह सख्त प्रशासनिक कदम निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (ईआरओ) डॉ. एल. एन. बुनकर द्वारा उठाया गया है, जिन्होंने बताया कि संबंधित अधिकारियों द्वारा समय पर कार्यग्रहण न करने और बार-बार संपर्क करने के बावजूद जवाब न देने पर यह निर्णय लिया गया।

निलंबित अधिकारियों में अभिलेष योगी (अध्यापक), सुरेन्द्र चौधरी (शारीरिक शिक्षक) और संतोष बुढ़ानिया शामिल हैं, जिन्हें बीएलओ के रूप में नियुक्त किया गया था। लेकिन इन सभी ने निर्वाचन से संबंधित कर्तव्यों का पालन नहीं किया और नियुक्ति के बाद कार्यभार ग्रहण नहीं किया।

प्रशासन ने पहले इन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था और चुनाव लिपिक, पर्यवेक्षक तथा स्वयं ईआरओ द्वारा कई बार फोन पर संपर्क भी किया गया, लेकिन इनमें से किसी ने भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

डॉ. बुनकर ने स्पष्ट किया कि इन अधिकारियों की निष्क्रियता से निर्वाचन प्रक्रिया बाधित हुई, जो गंभीर अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। इसलिए इन पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा 32 एवं 13(सी) के अंतर्गत अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए राजस्थान सिविल सेवा नियम, 1958 के नियम 13 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबन आदेश जारी कर दिए गए हैं।

प्रशासन का यह संदेश स्पष्ट है कि निर्वाचन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और निष्क्रियता या गैर-जिम्मेदाराना रवैये पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Previous
Next

Related Posts