Saturday, 02 August 2025

मुख्यमंत्री से मिले कार्तिक आर्यन, फिल्म शूटिंग और राजस्थान की संस्कृति को बताया यादगार अनुभव


मुख्यमंत्री से मिले कार्तिक आर्यन, फिल्म शूटिंग और राजस्थान की संस्कृति को बताया यादगार अनुभव

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने मंगलवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से उनके जयपुर स्थित निवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ‘तू मेरी, मैं तेरा’ की शूटिंग को लेकर अनुभव साझा किए। कार्तिक ने बताया कि फिल्म का पहला शेड्यूल नवलगढ़ (झुंझुनूं) में शूट किया गया था और अब दूसरा शेड्यूल जयपुर में चल रहा है। उन्होंने राजस्थान की सांस्कृतिक समृद्धता, वास्तुकला और मानसूनी मौसम की खूब सराहना की।

कार्तिक ने मुख्यमंत्री से आईफा अवॉर्ड्स के सिल्वर जुबली समारोह को जयपुर में आयोजित करने के अपने अनुभव भी साझा किए और इसे बेहद खास बताया। अभिनेता ने कहा कि राजस्थान की हवेलियां, कलात्मक विरासत और मेहमाननवाजी का कोई मुकाबला नहीं है। इस मुलाकात में फिल्म उद्योग और पर्यटन के संभावित तालमेल पर भी चर्चा हुई।



Previous
Next

Related Posts