Sunday, 20 July 2025

राजस्थान कांग्रेस सेवादल का दो दिवसीय प्रशिक्षक प्रशिक्षण शिविर बाडा पदमपुरा में सम्पन्न


राजस्थान कांग्रेस सेवादल का दो दिवसीय प्रशिक्षक प्रशिक्षण शिविर बाडा पदमपुरा में सम्पन्न

जयपुर बाडा पदमपुरा। राजस्थान कांग्रेस सेवादल द्वारा बाडा पदमपुरा में 19 से 20 जुलाई 2025 तक दो दिवसीय प्रशिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में राज्यभर से आए सैकड़ों प्रशिक्षकों ने भाग लिया और संगठनात्मक प्रशिक्षण प्राप्त किया।

प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य प्रदेश स्तर पर प्रशिक्षकों को तैयार करना था, जो आगे चलकर अपने-अपने जिलों में सहायक प्रशिक्षण शिविरों का संचालन करेंगे। इस अवसर पर प्रशिक्षकों को कांग्रेस सेवादल की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, संगठनात्मक कार्यशैली, शिविर संचालन, और स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर आज तक कांग्रेस पार्टी के राष्ट्र निर्माण में योगदान जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गई।

इसके अतिरिक्त, देश के वर्तमान सामाजिक, आर्थिक एवं राजनैतिक हालात पर भी गहन चर्चा की गई, जिससे प्रशिक्षकों को समसामयिक मुद्दों की समझ विकसित करने में सहायता मिले।

इस प्रशिक्षण शिविर में राजस्थान कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष हेमसिंह शेखावत, महिला प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा नुवाल, अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के वरिष्ठ प्रशिक्षक देवेंद्र शर्मा, प्रशिक्षक ब्रजमोहन खत्री, प्रदेश प्रभारी ज्योति खन्ना और गोविंद भाई पटेल जैसे वरिष्ठ पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी ने प्रशिक्षकों को मार्गदर्शन देते हुए संगठन को और अधिक मजबूत करने का आह्वान किया।

शिविर के समापन अवसर पर प्रशिक्षकों ने कांग्रेस सेवादल की विचारधारा को गांव-गांव और जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

Previous
Next

Related Posts