Sunday, 20 July 2025

पूर्व विधायक पहलाद गुंजन की कृषि मंत्री डॉ. करौड़ी लाल मीणा से मुलाकात, जन क्रांति यात्रा की पृष्ठभूमि में सियासी हलचल तेज


पूर्व विधायक पहलाद गुंजन की कृषि मंत्री डॉ. करौड़ी लाल मीणा से मुलाकात, जन क्रांति यात्रा की पृष्ठभूमि में सियासी हलचल तेज

राजस्थान की राजनीति में नए सियासी संकेत तब देखने को मिले जब पूर्व विधायक पहलाद गुंजन ने शनिवार को राज्य के कृषि मंत्री डॉ. करौड़ी लाल मीणा से उनके निवास पर शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाकात सामान्य राजनीतिक शिष्टाचार से कहीं अधिक महत्व की मानी जा रही है, क्योंकि ठीक उसी दिन नरेश मीणा जयपुर से जन क्रांति यात्रा के लिए रवाना हुए। ऐसे में यह भेंट केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि संभावित राजनीतिक समीकरणों में नए संकेत देने वाली मानी जा रही है।

सूत्रों के अनुसार, दोनों नेताओं के बीच हुई वार्ता सौहार्दपूर्ण रही, लेकिन चर्चा के विषयों को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। फिर भी राजनीतिक गलियारों में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि यह संवाद न केवल आगामी रणनीतियों की जमीन तैयार करने के लिए था, बल्कि भविष्य की राजनीतिक एकता या ध्रुवीकरण का हिस्सा भी हो सकता है।

विशेषकर ऐसे समय में जब नरेश मीणा द्वारा जन क्रांति यात्रा जैसी राजनीतिक पहल शुरू की गई है, तब एक वरिष्ठ मंत्री और पूर्व विधायक की यह भेंट सत्तारूढ़ दल के भीतर आंतरिक संवाद और संभावित ध्रुवीकरण की ओर इशारा करती है।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि प्रदेश में बदलते समीकरणों और आगामी चुनावों के मद्देनज़र ऐसी मुलाकातें महज संयोग नहीं होतीं, बल्कि वे आने वाले समय की रणनीतियों की झलक होती हैं।

Previous
Next

Related Posts