उपमुख्यमंत्री एवं विद्याधर नगर विधायक दिया कुमारी ने शुक्रवार को जयपुर के अंबाबाड़ी क्षेत्र का दौरा कर वहां चल रही सफाई और विकास कार्यों की स्थिति का जायजा लिया। दौरे के दौरान जेडीए सचिव निशांत जैन सहित संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे। उपमुख्यमंत्री ने क्षेत्र में फैली गंदगी, जलभराव और कचरे की समस्या को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सफाई व्यवस्था को शीघ्र दुरुस्त किया जाए।
उन्होंने अंबाबाड़ी नाले में जमी जलकुंभी और गंदगी को अविलंब हटाने तथा उसके समांतर एक वैकल्पिक मार्ग विकसित करने की योजना बनाने के निर्देश दिए ताकि नागरिकों को ट्रैफिक जाम जैसी समस्याओं से राहत मिल सके। इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री ने प्रस्तावित पार्क और जनसुविधाओं के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करने को कहा।
निरीक्षण के दौरान दिया कुमारी ने स्थानीय नागरिकों से संवाद किया, उनकी समस्याएं सुनी और आश्वासन दिया कि क्षेत्र का समग्र विकास सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जिनकी निजी जमीन है, उनकी बाउंड्री वॉल तत्काल बनाई जाए ताकि सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण रोका जा सके।
मीडिया से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री ने बताया कि जैसे पहले ड्रेनेज सिस्टम बनाकर जलभराव की समस्या का समाधान किया गया, वैसे ही इस क्षेत्र की शेष समस्याएं भी योजनाबद्ध तरीके से समाप्त की जाएंगी। उनका यह दौरा जनता के प्रति जवाबदेही और क्षेत्रीय विकास की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।