दौसा जिले के एक सरकारी स्कूल में कार्यरत कार्यवाहक प्रधानाध्यापक पर छात्राओं से लगातार छेड़छाड़ करने का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि विद्यालय में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के साथ अध्यापक राजेंद्रसिंह गुर्जर ने अश्लील हरकतें की। पीड़िता ने साहस दिखाते हुए घटना की जानकारी अपने छोटे भाई के माध्यम से घर पर दी। सूचना मिलते ही परिजन विद्यालय पहुंचे और छात्रा को रोते हुए पाया। पूछताछ के बाद छात्रा ने आपबीती बताई, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया।
घटना की जानकारी पर ग्रामीणों ने अन्य छात्राओं से भी पूछताछ की, जिसमें दो अन्य छात्राओं ने भी अध्यापक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया। बसवा थाना प्रभारी सचिन शर्मा मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे और भीड़ को शांत करते हुए आरोपी शिक्षक को थाने ले गए।
थाना प्रभारी के अनुसार, छात्रा के ताऊजी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया, जिसमें बताया गया कि आरोपी शिक्षक पूर्व में भी इसी तरह की हरकत कर चुका है, परंतु ग्रामीणों की समझाइश के कारण उस समय मामला दबा दिया गया। रिपोर्ट में विद्यालय की एक शिक्षिका पर भी आरोपी शिक्षक का साथ देने का आरोप लगाया गया है।
प्राथमिक जांच के बाद जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) ने आरोपी शिक्षक राजेंद्र गुर्जर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उनका मुख्यालय ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, लालसोट निर्धारित किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपों की पुष्टि के लिए साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।