सीकर जिले की लक्ष्मणगढ़ विधानसभा के गाड़ोदा गांव में बारिश के बाद जलभराव की समस्या ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त सुर्खियां बटोरी थीं। वायरल वीडियो में स्कूली छात्रा शिवानी घुटनों तक भरे पानी में खड़ी होकर नेताओं पर करारा तंज कसती नजर आई थी, जिससे क्षेत्र की बदहाल बुनियादी सुविधाओं पर सवाल उठे थे।
अब इस मुद्दे पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष व विधायक गोविंद सिंह डोटासरा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए व्यक्तिगत रूप से संज्ञान लिया। मंगलवार सुबह शिवानी और गाड़ोदा गांव के ग्रामीण डोटासरा से सीकर स्थित उनके कार्यालय में मिले। डोटासरा ने न केवल शिवानी की हिम्मत की सराहना की, बल्कि समाधान के लिए तत्काल कदम भी उठाए।
उन्होंने कहा— “शिवानी ने जो साहस दिखाया, वह प्रेरणादायक है। हमने विधायक कोटे से एक जनरेटर के लिए राशि स्वीकृत की है और दो अतिरिक्त जनरेटर की व्यवस्था की गई है। बारिश थमते ही गांव में नालियों का निर्माण कराकर जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान किया जाएगा।”
डोटासरा के इस संवेदनशील कदम को क्षेत्र में सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है और लोग छात्रा शिवानी की जागरूकता की भी खूब सराहना कर रहे हैं।