नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा में प्रत्यक्ष नेता मल्लिकार्जुन खड़गे दोनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर जम्मू-कश्मीर को पुनः पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग की है। राहुल ने आग्रह किया कि आगामी मानसून सत्र में केंद्र सरकार इस संबंध में विधेयक (बिल) लेकर आए।
राहुल गांधी ने अपने पत्र में प्रधानमंत्री मोदी के पूर्व में दिए गए दो बयानों का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 19 मई 2024 को भुवनेश्वर और 19 सितंबर 2024 को श्रीनगर की रैलियों में जम्मू-कश्मीर को फिर से राज्य का दर्जा देने की बात कही थी। उन्होंने लिखा कि अब वह समय आ गया है, जब उस वादे को विधायी रूप से पूरा किया जाए।
इसके अतिरिक्त राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से यह भी मांग की कि लद्दाख को भारतीय संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने के लिए आवश्यक कानून बनाया जाए। उन्होंने कहा कि इससे लद्दाख की सांस्कृतिक पहचान और स्वायत्तता को संवैधानिक सुरक्षा मिलेगी।
गौरतलब है कि साल 2019 में अनुच्छेद 370 और 35A हटाने के साथ ही जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को दो अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया गया था। उस समय सरकार ने संसद और जनता को आश्वासन दिया था कि स्थिति सामान्य होने पर जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा वापस दिया जाएगा।
राहुल गांधी के इस पत्र ने एक बार फिर से इस संवेदनशील मुद्दे को राष्ट्रीय बहस के केंद्र में ला दिया है। अब सबकी नजरें मानसून सत्र पर हैं कि क्या केंद्र सरकार इस दिशा में कोई ठोस कदम उठाती है।