जयपुर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के 17 जुलाई को जयपुर जिले के दादिया ग्राम में प्रस्तावित राज्य स्तरीय सहकारिता कार्यक्रम को लेकर तैयारियों का दौर तेज़ हो गया है। इसी सिलसिले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने मंगलवार को कार्यक्रम स्थल का दौरा कर स्थलीय निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों व कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान राज्य सहकारिता मंत्री गौतम दक और जयपुर सांसद मंजू शर्मा भी उपस्थित रहीं। तीनों नेताओं ने व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संगठनात्मक रणनीतियों पर चर्चा की।
मदन राठौड़ ने मीडिया से बातचीत में कहा कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह का यह दौरा राजस्थान के सहकारिता क्षेत्र को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सहकारिता के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक सशक्तिकरण और युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम में प्रदेशभर से सहकारिता संस्थानों से जुड़े प्रतिनिधि, भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामीण जन बड़ी संख्या में भाग लेंगे। अमित शाह का यह दौरा न केवल सहकारिता आंदोलन को नई दिशा देगा, बल्कि आगामी राजनीतिक समीकरणों के लिहाज से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।