जयपुर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर सांवलियाजी मंदिर मण्डल बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष हजारीदास के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री द्वारा नए बोर्ड के गठन के लिए आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधियों से मंदिर प्रशासन, श्रद्धालुओं की सुविधाओं, और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने जैसे विषयों पर चर्चा की और भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार सांवलियाजी मंदिर की गरिमा एवं व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के लिए हर संभव सहयोग देगी।
भेंट के दौरान चित्तौड़गढ़ के विधायक अर्जुनलाल जीनगर सहित बोर्ड के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। प्रतिनिधिमण्डल ने मंदिर परिसर में प्रस्तावित विकास कार्यों और श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं को विस्तार देने के विषय में मुख्यमंत्री को अवगत कराया।
यह मुलाकात मंदिर प्रशासनिक संरचना को मजबूत बनाने और धार्मिक पर्यटन के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखी जा रही है।