अजमेर शहर के रामगंज थाना क्षेत्र में सोमवार रात मीट की दुकान पर चिकन के रेट को लेकर उपजे विवाद ने मंगलवार को खौफनाक रूप ले लिया। किसान भवन के पास स्थित दुकान पर दो समुदायों के बीच बहस के बाद मामला इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में चाचा-भतीजा इमरान और शाहनवाज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों का इलाज अजमेर के जेएलएन अस्पताल में चल रहा है।
सोशल मीडिया पर पहले से थी रंजिश
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिटी हिमांशु जांगिड़ के अनुसार, सोमवार को मीट की दुकान पर चिकन के रेट को लेकर झगड़ा हुआ था। दोनों पक्षों ने सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी की थी, जिससे विवाद और गहरा गया। मंगलवार को एक पक्ष ने मौका देखकर दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया।
बोतलें फेंकते हुए पहुंचे, फिर चाकुओं से हमला
प्रत्यक्षदर्शी दीपक, जो पास के रेस्टोरेंट का संचालक है, ने बताया कि वह मीट खरीदकर लौट ही रहे थे, तभी तीन लोग दुकान पर पहुंचे। उनके पास प्लास्टिक के सफेद कट्टों में कोल्ड ड्रिंक की खाली बोतलें थीं, जिन्हें उन्होंने दुकान पर फेंकना शुरू कर दिया। थोड़ी ही देर में उनकी संख्या बढ़ गई और इमरान व शाहनवाज पर चाकू से हमला कर दिया गया।
आरोपी फरार, जांच जारी
पुलिस के अनुसार, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना में आफताब, शाहबाज, शाहरुख, इरफान समेत कुल 7 लोग घायल हुए हैं। रामगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।