जयपुर के दादिया ग्राम में 17 जुलाई को आयोजित होने जा रहे सहकार एवं रोजगार उत्सव के सफल आयोजन हेतु केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों की समीक्षा राज्य के सहकारिता मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गौतम कुमार दक ने सोमवार को अपेक्स बैंक सभागार में की। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध ढंग से पूरी की जाएं और सभी अधिकारी-कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों का समुचित निर्वहन करें।
दक ने इस दौरे को सहकारिता के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक अवसर बताते हुए कहा कि कार्यक्रम में प्रदेश के प्रत्येक जिले और सहकारी संस्था से प्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। साथ ही आगंतुकों की सूची, संपर्क नंबर, रूट चार्ट, चेकप्वाइंट्स की समुचित जानकारी संबंधित अधिकारियों के पास उपलब्ध होनी चाहिए।
उन्होंने आगंतुकों की भोजन, पेयजल, छाछ, चाय एवं ठहरने की सुविधाओं की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, हैल्प डेस्क और कंट्रोल रूम स्थापित कर आवश्यकता पड़ने पर त्वरित सहायता उपलब्ध करवाने की योजना पर बल दिया। अधिकारियों ने जानकारी दी कि कंट्रोल रूम की स्थापना की जा चुकी है और 7 खंडवार प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति भी की गई है।
दक ने कार्यक्रम स्थल पर उत्पादों की प्रदर्शनी को आकर्षक रूप में प्रस्तुत करने, प्रचार-प्रसार तेज करने, तथा आगंतुकों को राज्य सरकार की योजनाओं से संबंधित साहित्य वितरित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाने और उचित संकेत पट्ट लगाने की बात भी कही।
इस बैठक में अतिरिक्त रजिस्ट्रार (प्रथम) श्रीमती शिल्पी पांडे, अपेक्स बैंक के प्रबंध संचालक संजय पाठक, अतिरिक्त रजिस्ट्रार (द्वितीय) संदीप खण्डेलवाल, तथा आयोजन संबंधी समितियों के प्रभारी अधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।