Wednesday, 30 July 2025

जयपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और वेलफेयर सोसाइटी द्वारा कैंसर चेतना कार्यक्रम का आयोजन


जयपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और वेलफेयर सोसाइटी द्वारा कैंसर चेतना कार्यक्रम का आयोजन

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, जयपुर एवं राजस्थान कैंसर डिटेक्शन एवं वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में 14 जुलाई 2025 को प्रातः 7 बजे सूर्यनगर गार्डन में एक विशाल कैंसर चेतना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस जन-जागरूकता कार्यक्रम में 100 से अधिक लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाना और इसके प्रारंभिक लक्षणों की जानकारी देना था।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रसिद्ध कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. ओ. पी. शर्मा ने भाग लिया। उन्होंने कैंसर के विभिन्न प्रकार, इसके प्रारंभिक लक्षण, कारण और बचाव के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी। डॉ. शर्मा के व्याख्यान को उपस्थित जनसमूह ने अत्यंत उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक बताया। उन्होंने स्वस्थ जीवनशैली, नियमित जांच और तंबाकू/धूम्रपान से बचने जैसी महत्वपूर्ण बातों पर बल दिया।

इस कार्यक्रम को सामाजिक दृष्टिकोण से अत्यंत सफल एवं प्रभावशाली बताया गया। प्रतिभागियों ने ऐसे आयोजनों की नियमितता पर भी ज़ोर दिया, जिससे आमजन समय रहते जागरूक होकर इस गंभीर रोग से स्वयं को सुरक्षित रख सकें।

Previous
Next

Related Posts