Wednesday, 16 July 2025

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से आरपीएस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने की शिष्टाचार भेंट


मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से आरपीएस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने की शिष्टाचार भेंट

जयपुर में शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से राजस्थान पुलिस सेवा (RPS) एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं देते हुए संगठन की विभिन्न गतिविधियों और मुद्दों से अवगत कराया।

मुख्यमंत्री ने एसोसिएशन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि राज्य की कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने में आरपीएस अधिकारियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने अधिकारियों को सेवा भाव और कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

भेंट के दौरान आरपीएस एसोसिएशन ने पुलिस बल के कल्याण, कार्यदशाओं और दक्षता में सुधार हेतु अपने सुझाव भी साझा किए। मुख्यमंत्री ने सकारात्मक विचारों का स्वागत करते हुए आवश्यक स्तर पर विचार का आश्वासन दिया।

Previous
Next

Related Posts