Wednesday, 16 July 2025

कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली में डोटासरा और जूली का तेजल सुपर डूपर पर डांस, धनखड़ RSS की भाषा बोलते हैं


कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली में डोटासरा और जूली का तेजल सुपर डूपर पर डांस, धनखड़ RSS की भाषा बोलते हैं

सीकर ज़िले के धोद में आयोजित 'संविधान बचाओ रैली' में रविवार को कांग्रेस नेताओं ने न केवल राजनीतिक तेवर दिखाए बल्कि मंच पर मनोरंजक अंदाज में जनसंपर्क भी किया। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली मंच पर साथ नज़र आए, जहां जूली ने डोटासरा का हाथ थामते हुए "तेरे जैसा यार कहां" गाना गाया और डोटासरा ने 'तेजल सुपर डूपर' गाने पर कार्यकर्ताओं के साथ गमछा लहराते हुए डांस किया। इस दृश्य ने राजनीतिक मंच को सांस्कृतिक रंग दे दिया।

रैली में डोटासरा ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पर तीखा हमला करते हुए कहा कि वे "RSS की भाषा बोलते हैं" और संविधान को बदलने की बात कर रहे हैं, जो उनकी संवैधानिक गरिमा के खिलाफ है। डोटासरा ने कहा, "उपराष्ट्रपति को किसने अधिकार दिया कि वह उस संविधान को बदलने की बात करें, जिससे हमें आरक्षण, अभिव्यक्ति की आजादी और मौलिक अधिकार मिले?"

कोटा में धनखड़ द्वारा कोचिंग कल्चर की आलोचना और गुरुकुल मॉडल की वकालत पर डोटासरा ने कहा कि “वे शेखावाटी से आते हैं, हम उनका सम्मान करते हैं, लेकिन उन्हें भैरोंसिंह शेखावत जैसा गरिमापूर्ण आचरण करना चाहिए।”

नरेंद्र मोदी सरेंडर हो गए—ये किताबों में पढ़ाया जाना चाहिए: टीकाराम जूली

मीडिया से बातचीत में टीकाराम जूली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "ये पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने अमेरिका के सामने घुटने टेक दिए। सेना POK को भारत में मिला सकती थी, लेकिन इनकी वजह से सेना का मनोबल गिरा। नरेंद्र मोदी सरेंडर हो गए—ये किताबों में पढ़ाया जाना चाहिए। अटल बिहारी वाजपेयी, गुजराल, चंद्रशेखर—कोई नहीं झुका, लेकिन नरेंद्र मोदी सरेंडर हुए।"

जूली ने सफाई कर्मचारी भर्ती पर भी सरकार को घेरा, कहा कि पूरा विधानसभा सदन इसके पक्ष में था लेकिन अभी तक भर्ती नहीं हुई, क्योंकि सरकार की मंशा साफ नहीं है।

Previous
Next

Related Posts