Wednesday, 16 July 2025

संतों के आशीर्वाद से ही पूरा होगा विकसित भारत का संकल्प: डॉ. अलका सिंह गुर्जर


संतों के आशीर्वाद से ही पूरा होगा विकसित भारत का संकल्प: डॉ. अलका सिंह गुर्जर

टोंक। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय मंत्री डॉ. अलका सिंह गुर्जर ने कहा कि संतों और गुरुओं के आशीर्वाद से समाज में न केवल एकता, शांति और सामंजस्य स्थापित होगा, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत का संकल्प भी पूरा होगा।

गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर टोंक में आयोजित संत सम्मान समारोह में भाग लेते हुए उन्होंने कहा कि गुरु परंपरा सनातन संस्कृति की आत्मा है और गुरुपूर्णिमा उन सभी संतों और गुरुओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर है जिन्होंने समाज को दिशा दी और नैतिकता का मार्ग दिखाया।

इस अवसर पर अलका गुर्जर ने श्रीरामद्धारा टोंक में श्री रामस्नेही संप्रदाय के संत रामनिवास महाराज और कोमलदास महाराज का शॉल ओढ़ाकर एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया तथा आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार और संगठन ने तय किया है कि ऐसे महापुरुषों का सम्मान किया जाए ताकि समाज उनकी शिक्षाओं से लाभान्वित हो सके।

इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा सनातन मूल्यों की पोषक है, जबकि कांग्रेस केवल एक परिवार को पूजती है और तुष्टिकरण की राजनीति करती है। अलका गुर्जर ने कहा कि भाजपा सबका साथ-सबका विकास के सिद्धांत पर काम करती है, जबकि कांग्रेस सिर्फ सत्ता और पद की राजनीति में उलझी हुई है।

राज्य की भाजपा सरकार को "पर्ची वाली सरकार" कहने संबंधी कांग्रेस नेताओं के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस अंदरूनी गुटबाजी से अभी तक उभर नहीं पाई है, और उनकी निराशा ही उनके बयानों में झलकती है।

रालोपा सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के "बजरी माफियाओं की सरकार" वाले बयान पर टिप्पणी करते हुए अलका गुर्जर ने कहा कि बेनीवाल घोर निराशा में हैं, और उनका राजनीतिक भविष्य अंधकारमय है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा सरकार में कोई माफिया हावी नहीं है, केवल विकास हावी है, जिसे प्रदेश की जनता महसूस कर रही है।

इस अवसर पर जिला प्रमुख सरोज बंसल ने भी संतों और ऋषियों के योगदान की सराहना की और कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा गुरुपूर्णिमा पर संतों के सम्मान का निर्णय राज्य की सांस्कृतिक गरिमा को और मजबूत करता है।

श्रीरामद्धारा में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चौहान, जयपुर संगठन प्रभारी नरेश बंसल, पूर्व जिलाध्यक्ष गणेश माहुर सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Previous
Next

Related Posts