Saturday, 12 July 2025

केंद्रीय सहकारिता और गृहमंत्रीअमित शाह का 17 जुलाई को जयपुर दौरा, सत्ता और संगठन के लोगों में हलचल तेज, बदलाव को लेकर चर्चा


केंद्रीय सहकारिता और गृहमंत्रीअमित शाह का 17 जुलाई को जयपुर दौरा, सत्ता और संगठन के लोगों में हलचल तेज, बदलाव को लेकर चर्चा

केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह का जयपुर में  आगामी 17 जुलाई को सहकारिता क्षेत्र को लेकर आयोजित "सहकार सम्मेलन" का उद्घाटन करेंगे। यह आयोजन संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा वर्ष 2025 को अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित किए जाने के संदर्भ में हो रहा है। इस पहल के तहत केंद्र सरकार ने राज्यों को सहकारिता से जुड़े 54 टास्क सौंपे हैं। इन्हीं कार्यों की प्रगति और योजनाओं की समीक्षा को लेकर यह राज्य स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 29 मई को दिल्ली में सम्मेलन के संबंध में  अमित शाह से भेंट कर उन्हें आमंत्रित किया था। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने प्रदेश में सहकारिता क्षेत्र की प्रमुख योजनाओं जैसे कि पैक्स का कंप्यूटराइजेशन, म्हारो खातो म्हारो बैंक, गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना तथा "सहकार से समृद्धि अभियान" की प्रगति की जानकारी भी दी थी।

केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम अभी सार्वजनिक नहीं हुआ है, लेकिन यह कयास लगाए जा रहे हैं कि वे भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों से संगठनात्मक मुद्दों पर भी चर्चा कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि मदन राठौड़ को प्रदेशाध्यक्ष बने साढ़े चार माह हो चुके हैं, लेकिन अब तक पार्टी की नई कार्यकारिणी की औपचारिक घोषणा नहीं हो सकी है। सूत्रों के अनुसार, राठौड़ कार्यकारिणी की सूची केंद्रीय नेतृत्व को भेज चुके हैं और मंजूरी का इंतजार किया जा रहा है।

केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह के दौरे की सूचना के बाद भाजपा के संगठन और सत्ता से जुड़े लोगों में हलचल शुरू हो गई है। यह माना जा रहा है किसत्ता और संगठन में फेरबदल का निर्णय भी किया जाना संभव है क्या ! जब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डाजयपुर दौरे पर आए थे तो उन्होंने स्पष्ट कर दिया था कि वह संगठन से संबंधित कोई निर्णय नहीं करेंगे। लेकिन केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह की तरफ सेअभी कोई संदेशनहीं आया है।यही कारण है किपार्टी और सत्ता के लोगों में हलचल है और इस हलचल का क्या नतीजा निकलेगा यह दौरे के बाद ही पता चलेगा।

Previous
Next

Related Posts