Thursday, 10 July 2025

राजस्थान भाजपा की नई प्रदेश कार्यकारिणी शीघ्र होगी घोषित, वरिष्ठ नेताओं से मंथन अंतिम चरण में


राजस्थान भाजपा की नई प्रदेश कार्यकारिणी शीघ्र होगी घोषित, वरिष्ठ नेताओं से मंथन अंतिम चरण में

राजस्थान भाजपा में नई प्रदेश कार्यकारिणी के गठन को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ इन दिनों राजधानी दिल्ली और जयपुर में लगातार वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार-विमर्श कर रहे हैं। 

पार्टी सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय नेतृत्व ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश कार्यकारिणी का गठन प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं की राय के अनुरूप किया जाए। इसी क्रम में राठौड़ ने पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव से चर्चा पूरी कर ली है।

अब इस प्रस्तावित कार्यकारिणी पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से भी बातचीत की जाएगी। इसके साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख पदाधिकारियों से भी राय ली जाएगी। माना जा रहा है कि अंतिम निर्णय इन वरिष्ठ नेताओं से चर्चा के बाद ही लिया जाएगा।

सूत्रों की मानें तो नई कार्यकारिणी में वर्तमान सांसदों और विधायकों को शामिल नहीं किया जाएगा और कई नए चेहरों को संगठनात्मक जिम्मेदारियां मिल सकती हैं। पार्टी के भीतर हर पद के लिए दो से तीन नामों पर मंथन चल रहा है और व्यापक विचार-विमर्श के बाद ही नामों को अंतिम रूप दिया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि भाजपा की नई प्रदेश कार्यकारिणी जल्द ही घोषित कर दी जाएगी, जो संगठन को आगामी चुनावों में मजबूती देगी।

Previous
Next

Related Posts