बैंक ऑफ बड़ौदा की रायमलवाड़ा शाखा के निलंबित शाखा प्रबंधक विवेक कच्छवाहा एक बार फिर केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) के रडार पर हैं। बुधवार को जोधपुर में उनके मंडोर स्थित निवास—जय तीजा एनक्लेव, नागौरी बेरा—पर CBI की टीम ने करीब 7 घंटे तक छापामारी की, जो सुबह से दोपहर तक चली। यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में की गई।
छापे के दौरान CBI को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज हाथ लगे, जिनमें दईजर क्षेत्र में स्थित लाखों रुपए की कृषि भूमि, रायमलवाड़ा में बैंक कार्यकाल के दौरान खरीदा गया भूखंड, और जय तीजा एनक्लेव में स्थित एक आलीशान बंगले के दस्तावेज शामिल हैं। इन प्रॉपर्टी की बाजार कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है।
इसके अलावा, CBI को विवेक कच्छवाहा के नाम से शेयर बाजार और एलआईसी में किए गए लाखों रुपए के निवेश के भी दस्तावेज प्राप्त हुए हैं। सूत्रों के अनुसार, टीम को कई अन्य डिजिटल और भौतिक साक्ष्य भी मिले हैं, जिनकी जांच जारी है।
फिलहाल CBI इन तमाम संपत्तियों की बाजार कीमत (Market Valuation) और इनकी फंडिंग के स्रोत की जानकारी जुटा रही है। इससे पहले भी कच्छवाहा को एक रिश्वत मामले में रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था।