Tuesday, 09 September 2025

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गोविंद पारीक को बनाया ओएसडी,कार्यभार किया ग्रहण


मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गोविंद पारीक को बनाया ओएसडी,कार्यभार किया ग्रहण

जयपुर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जनसंपर्क विभाग से हाल ही में सेवानिवृत्त हुए अतिरिक्त निदेशक गोविंद पारीक को मुख्यमंत्री कार्यालय में ओएसडी (Officer on Special Duty) नियुक्त किया है। नियुक्ति आदेश जारी होते ही पारीक ने सोमवार को अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया।

सरकार से जुड़े सूत्रों के अनुसार, गोविंद पारीक को जनसंपर्क विभाग में उनके लंबे अनुभव और बेहतर कार्यशैली को देखते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। पारीक विभाग में रहते हुए सूचना प्रसारण और जनसंपर्क अभियानों में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं।

नई जिम्मेदारी मिलने के बाद उनसे अपेक्षा की जा रही है कि वे मुख्यमंत्री कार्यालय में जनसंपर्क गतिविधियों को और अधिक प्रभावी बनाने तथा सरकार की योजनाओं और नीतियों को जनता तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाएंगे।

Previous
Next

Related Posts