Thursday, 10 July 2025

जोधपुर सेंट्रल जेल में पोक्सो आरोपी बंदी की मौत का मामला: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गंभीर चोट की पुष्टि, तीन जेलकर्मी हटाए गए


जोधपुर सेंट्रल जेल में पोक्सो आरोपी बंदी की मौत का मामला: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गंभीर चोट की पुष्टि, तीन जेलकर्मी हटाए गए

जोधपुर सेंट्रल जेल में पोक्सो एक्ट के आरोपी बंदी रूपाराम सीरवी की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक की गर्दन के पास गंभीर और बड़ा घाव पाए जाने की पुष्टि हुई है, जिससे हत्या की आशंका और गहरा गई है। इस गंभीर खुलासे के बाद जेल प्रशासन में हलचल मच गई है और उप कारापाल तुलसीराम प्रजापत, मुख्य प्रहरी हीरसिंह और प्रहरी राजूराम को जोधपुर सेंट्रल जेल से हटाकर जयपुर स्थित महानिदेशालय कार्यालय भेज दिया गया है।

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह गंभीर घाव जेल के भीतर हुआ या जेल से बाहर इलाज के दौरान। महानिरीक्षक कारागार विक्रम सिंह की ओर से जारी आदेश में तीनों जेल अधिकारियों को आगामी आदेश तक जोधपुर जेल से हटाकर मुख्यालय भेजने की बात कही गई है।

पाली जिले के गुड़ा ऐंदला निवासी 41 वर्षीय रूपाराम सीरवी पोक्सो मामले में पहले पाली जेल में बंद था, जिसे बाद में जोधपुर सेंट्रल जेल शिफ्ट किया गया था। कुछ दिन पूर्व उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसे जेल डिस्पेंसरी से महात्मा गांधी अस्पताल, जोधपुर भेजा गया, जहां 2 जुलाई को उसकी मृत्यु हो गई। परिजनों ने इस घटना को हत्या करार देते हुए विरोध प्रदर्शन किया और निष्पक्ष जांच की मांग की। प्रशासन की समझाइश और जांच के आश्वासन के बाद ही पोस्टमार्टम कराया गया, लेकिन इसके बावजूद गुंदोज गांव के पास समाज भवन में शव रखकर परिजनों ने धरना जारी रखा।

यह मामला अब जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली और बंदियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। प्रशासनिक स्तर पर जांच के आदेश दे दिए गए हैं और संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने की प्रक्रिया जारी है।

Previous
Next

Related Posts