राज्यसभा सांसद एवं भाजपा राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ मंगलवार को जोधपुर पहुंचे और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के स्वर्गवासी पिताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने दिवंगत आत्मा को नमन करते हुए कहा कि ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिवार को इस कठिन समय में धैर्य एवं संबल प्रदान करें।
मदन राठौड़ ने सोशल मीडिया पर भी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा— "माननीय केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी के पूज्य पिताजी के स्वर्गवास के पश्चात् आज जोधपुर में पहुंचकर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की और पुण्यात्मा को नमन किया। ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्री चरणों में स्थान दें और दुःख की इस कठिन घड़ी में सभी को धैर्य व संबल प्रदान करें।"
गौरतलब है कि अश्विनी वैष्णव के पिता दाऊलाल वैष्णव का निधन मंगलवार को हुआ था। उनका अंतिम संस्कार जोधपुर के कागा क्षेत्र स्थित वैष्णव समाज श्मशान घाट में किया गया, जहां केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मुखाग्नि दी थी।