जयपुर जिला जेल में तैनात एक जेल प्रहरी जगवीर सिंह को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी जेल प्रहरी, जेल में बंद एक फिरौती के मामले के आरोपी कैदी को न परेशान करने के बदले में 70 हजार रुपए की मांग कर रहा था। बुधवार को 26 हजार रुपए की पहली किस्त लेते हुए ACB टीम ने उसे धर दबोचा।
ACB एडीजी स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी कैदी के भाई ने शिकायत की थी कि जेल प्रहरी, पैसा न देने पर कैदी को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की धमकी दे रहा है। सत्यापन के बाद ACB की टीम ने कार्रवाई की और आरोपी जेल प्रहरी को पकड़ लिया।
पकड़े जाने के बाद ACB ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है, जिसमें यह पता लगाने का प्रयास हो रहा है कि जेल प्रहरी यह रिश्वत किसके निर्देश पर मांग रहा था, और क्या इसमें किसी और अधिकारी की संलिप्तता है। साथ ही आरोपी के घर और अन्य संभावित ठिकानों पर तलाशी अभियान जारी है। इस मामले ने जेल प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है।