राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव की बहाली की मांग तेज हो गई है। बुधवार को राजस्थान यूनिवर्सिटी परिसर में छात्र नेताओं ने अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सहित उन तमाम नेताओं के कटआउट लगाए जो छात्र राजनीति से मुख्यधारा की राजनीति में आए थे। प्रदर्शन के ज़रिए छात्र नेताओं ने यह संदेश देने की कोशिश की कि छात्रसंघ चुनाव लोकतंत्र की नर्सरी हैं और इन्हें जल्द शुरू किया जाना चाहिए।
इस अनूठे प्रदर्शन को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने समर्थन दिया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर प्रदर्शन की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि राज्य सरकार को अविलंब छात्रसंघ चुनाव कराने चाहिए। गहलोत की इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी, जिसमें कुछ ने उन्हें यह याद दिलाया कि छात्रसंघ चुनावों को पहले बंद करवाने का निर्णय उन्हीं की सरकार के समय में लिया गया था।
राज्य में छात्र राजनीति को पुनर्जीवित करने की मांग लंबे समय से उठ रही है और अब छात्रों के नए तरीकों से हो रहे प्रदर्शनों से इस मुद्दे पर नई बहस छिड़ गई है।