राजस्थान हाईकोर्ट में सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती-2021 के बहुचर्चित पेपर लीक मामले में बुधवार को भी सुनवाई पूरी नहीं हो सकी। न्यायाधीश समीर जैन की एकलपीठ ने राज्य सरकार की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताते हुए पूछा कि अब तक मामले की पूरी नोट शीट कोर्ट में क्यों नहीं पेश की गई है? कोर्ट ने सरकार को पूर्ण नोट शीट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया और सुनवाई को गुरुवार दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।
बुधवार को सरकार की ओर से बहस पूरी कर ली गई, लेकिन याचिकाकर्ताओं की दलीलें अधूरी रह गईं। अब गुरुवार को उनका पक्ष सुना जाएगा, जिसके बाद कोर्ट इस संवेदनशील मामले में अंतिम फैसला सुना सकता है। हालांकि यह भी संभव है कि कोर्ट सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अपना निर्णय सुरक्षित रख ले।
गौरतलब है कि इस भर्ती परीक्षा को लेकर व्यापक स्तर पर गड़बड़ियों और पेपर लीक की शिकायतें सामने आई थीं, जिनकी जांच के क्रम में आरपीएससी के पूर्व सदस्य सहित कई अन्य आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। ऐसे में इस मामले पर हाईकोर्ट का फैसला न केवल कानूनी दृष्टिकोण से अहम होगा, बल्कि राज्य के हजारों अभ्यर्थियों के भविष्य पर भी इसका सीधा प्रभाव पड़ेगा।