Wednesday, 09 July 2025

गुजरात के वडोदरा में महिसागर नदी पर बना 45 साल पुराना पुल टूटा, 11 की मौत, PM ने जताया शोक


गुजरात के वडोदरा में महिसागर नदी पर बना 45 साल पुराना पुल टूटा, 11 की मौत, PM ने जताया शोक
हाइलाइट्स
  • महिसागर नदी पर बने पुल के टूटने से 5 वाहन नदी में गिरे, 11 की मौत, 2 लापता।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख और घायलों को ₹50,000 की सहायता की घोषणा की।
  • मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने हादसे की तत्काल जांच के आदेश दिए।
  • हादसे के कारण मध्य गुजरात और सौराष्ट्र के बीच संपर्क बाधित, लंबा रूट अपनाना पड़ेगा।

गुजरात के वडोदरा जिले में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हुआ जब महिसागर नदी पर बना 45 साल पुराना गंभीरा पुल अचानक टूट गया। हादसे के समय पुल से गुजर रहीं कई गाड़ियां नदी में गिर गईं। घटनास्थल से प्राप्त जानकारी के अनुसार दो ट्रक, दो कार और एक रिक्शा समेत कुल पांच वाहन पुल से नदी में गिरे, जबकि एक टैंकर पुल के टूटे सिरे पर फंस गया।

इस दर्दनाक हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, वहीं स्थानीय लोगों और राहत दलों की मदद से 8 लोगों को बचाया गया है। 2 लोग अब भी लापता हैं। बचाव कार्य के लिए फायर ब्रिगेड की तीन टीमें, नगर निगम और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) मौके पर जुटी हुई हैं।

पुल टूटने की यह घटना सुबह करीब 7:30 बजे की बताई जा रही है, जब वडोदरा के राजलदेसर थाना क्षेत्र के भाणूदा गांव में यह हादसा हुआ। पुल के टूटे स्लैब के वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दो खंभों के बीच का पूरा हिस्सा नीचे गिर गया है और वाहनों के मलबे के साथ एक टैंकर और बाइक अधर में लटकी हुई नजर आ रही है।

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने जताया शोक, मुआवजे की घोषणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दुर्घटना पर शोक जताते हुए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख और घायलों को ₹50,000 की सहायता देने की घोषणा की है। वहीं, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है और संबंधित अधिकारियों को मौके पर सभी जरूरी इंतजाम करने व राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना की तत्काल जांच के आदेश भी दिए हैं।

लॉजिस्टिक संकट
पुल टूटने से मध्य गुजरात से सौराष्ट्र के बीच सीधा संपर्क बाधित हो गया है। अब भरूच, सूरत, नवसारी, तापी और वलसाड से सौराष्ट्र पहुंचने के लिए अहमदाबाद होते हुए लंबा रास्ता तय करना होगा।

    Previous
    Next

    Related Posts