Sunday, 26 October 2025

राजस्थान के चूरू में भारतीय वायुसेना का फाइटर जेट क्रैश, पायलट और को-पायलट शहीद


राजस्थान के चूरू में भारतीय वायुसेना का फाइटर जेट क्रैश, पायलट और को-पायलट शहीद


    राजस्थान के चूरू जिले के भाणूदा गांव में मंगलवार सुबह एक भारतीय वायुसेना का फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह जगुआर फाइटर जेट था जो श्रीगंगानगर के पास स्थित सूरतगढ़ एयरबेस से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सेना के सूत्रों के मुताबिक यह ट्रेनिंग मिशन पर था और इसमें दो सीटें थीं।

    इस दर्दनाक हादसे में पायलट और को-पायलट दोनों शहीद हो गए हैं। चूरू एसपी जय यादव ने पुष्टि करते हुए बताया कि राजलदेसर थाना क्षेत्र में यह हादसा हुआ। स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंच चुकी है और इलाके को घेर लिया गया है। घटनास्थल पर जेट के मलबे के साथ क्षत-विक्षत शवों के टुकड़े मिले हैं।

    प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पहले विमान की जोरदार गड़गड़ाहट सुनी गई और इसके बाद भीषण धमाका हुआ। तत्काल प्रभाव से प्रशासन को सूचित किया गया। सेना की ओर से एक हेलिकॉप्टर भी मौके पर भेजा गया, जिसे सड़क पर उतारा गया है। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि तकनीकी खराबी के कारण पायलट इजेक्ट नहीं कर सके।

    पिछले 5 महीनों में यह तीसरा मौका है जब देश में जगुआर फाइटर जेट क्रैश हुआ है, जिससे इस विमान की तकनीकी विश्वसनीयता को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। अधिकारियों ने बताया है कि हादसे की जांच शुरू कर दी गई है, और विस्तृत रिपोर्ट जांच पूरी होने के बाद सार्वजनिक की जाएगी

      Previous
      Next

      Related Posts