Tuesday, 08 July 2025

हनी ट्रैप के जाल में फंसाकर किराना व्यापारी से 25 लाख की फिरौती मांगने वाला गैंग पकड़ा, पुलिस ने चार आरोपियों को दबोचा


हनी ट्रैप के जाल में फंसाकर किराना व्यापारी से 25 लाख की फिरौती मांगने वाला गैंग पकड़ा, पुलिस ने चार आरोपियों को दबोचा

करौली जिले के सूरौठ कस्बे में किराना व्यापारी को हनी ट्रैप में फंसा कर 25 लाख रुपए की फिरौती मांगने वाले गैंग का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पीड़ित व्यापारी मनोज गोयल को एक महिला ने मेडिकल जांच के बहाने हिंडौन बुलाया और बातचीत में फंसाकर एक होटल में ले गई। वहां पहले से मौजूद गिरोह के सदस्यों ने व्यापारी के साथ मारपीट की और जबरन उसका अश्लील वीडियो बनाया। इसके बाद व्यापारी की पत्नी और भाई को फोन कर धमकाते हुए 25 लाख रुपए की फिरौती की मांग की गई और शाम को बयाना में पैसे लेकर आने को कहा गया।

मनोज के भाई विनोद गोयल ने समय रहते पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद बयाना कोतवाली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। पुलिस ने बताए गए ठिकाने हिंडौन रोड स्थित मालीपुरा में छापा मारकर व्यापारी को आरोपियों के चंगुल से मुक्त कराया और मौके से गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में छत्तीसगढ़ निवासी किरण और बसंती, बयाना निवासी खुशबू और प्रताप सिंह शामिल हैं। सभी को शांति भंग की धाराओं में गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस इस गिरोह की पृष्ठभूमि और अन्य पीड़ितों की जांच भी कर रही है। यह आशंका जताई जा रही है कि गिरोह इससे पहले भी कई लोगों को हनी ट्रैप का शिकार बना चुका है। इस पूरी घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और व्यापारियों में भय का माहौल बन गया है।

    Previous
    Next

    Related Posts