Thursday, 03 July 2025

पूर्व सांसद रामचरण बोहरा ने सादगी से मनाया 69 वां जन्मदिन, पौधारोपण और गौसेवा कर दिया पर्यावरण और सेवा का संदेश


पूर्व सांसद रामचरण बोहरा ने सादगी से मनाया 69 वां जन्मदिन, पौधारोपण और गौसेवा कर दिया पर्यावरण और सेवा का संदेश

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद रामचरण बोहरा ने 69वां जन्मदिन सादगी और सेवा भाव से मनाया। गोशाला में गौसेवा, पौधारोपण और मंदिर दर्शन के साथ दिन की शुरुआत की और जनसमर्थकों के बीच आभार जताया।

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद रामचरण बोहरा ने मंगलवार को अपना 69वां जन्मदिन पारंपरिक सादगी और सेवा भावना के साथ मनाया। दिन की शुरुआत उन्होंने जयपुर के प्रसिद्ध मोती डूंगरी गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना कर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त कर की।

इसके बाद वे जयपुर जिले के अपने पैतृक गांव वाटिका स्थित मोहनपुरा पहुँचे, जहाँ उन्होंने एक गोशाला में गायों को चारा खिलाया और 69 पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उनका यह कदम समाज में सेवा और प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता का परिचायक बना।

दिनभर उनके जयपुर स्थित निवास पर समर्थकों, भाजपा कार्यकर्ताओं, सामाजिक संगठनों और व्यापारिक समुदाय से जुड़े लोगों का शुभकामनाएं देने का सिलसिला चलता रहा। लोगों ने उन्हें पुष्पगुच्छ, मिठाइयाँ और शुभकामना संदेश देकर उनके जनसेवा के प्रति समर्पण को सराहा।

बोहरा ने इस अवसर पर गोविंद देवजी मंदिर और खोले के हनुमान जी मंदिर में भी दर्शन कर पुण्य अर्जित किया। वहीं शाम को प्रतापनगर सेक्टर-8 में व्यापार मंडल द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रम में उनका अभिनंदन किया गया। व्यापारियों और क्षेत्रवासियों ने उनके सामाजिक कार्यों, जनसंपर्क और व्यवहारिक नेतृत्व शैली की सराहना की।

इस मौके पर रामचरण बोहरा ने कहा, "जनसेवा ही मेरा संकल्प और धर्म है। आप सभी का स्नेह और विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है। यह प्रेम ही मुझे निस्वार्थ सेवा की प्रेरणा देता है।"

उनका यह जन्मदिवस समारोह राजनीतिक औपचारिकता से अधिक सामाजिक जुड़ाव और मानवीय संवेदनशीलता का उदाहरण बनकर उभरा।

Previous
Next

Related Posts