Tuesday, 01 July 2025

पीएम मोदी 2 से 10 जुलाई तक 5 देशों की यात्रा पर रहेंगे, पहली बार घाना, त्रिनिदाद और नामीबिया जाएंगे


पीएम मोदी 2 से 10 जुलाई तक 5 देशों की यात्रा पर रहेंगे, पहली बार घाना, त्रिनिदाद और नामीबिया जाएंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 जुलाई से 10 जुलाई 2025 तक पांच देशों के महत्वपूर्ण दौरे पर रहेंगे, जो भारत की वैश्विक रणनीति और दक्षिण-दक्षिण सहयोग को और मजबूती देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी घाना, त्रिनिदाद एंड टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया का दौरा करेंगे। इनमें से घाना, त्रिनिदाद एंड टोबैगो और नामीबिया प्रधानमंत्री मोदी की पहली आधिकारिक यात्रा होंगी।

इस दौरे की शुरुआत घाना से होगी, जहां भारत द्वारा एक वैक्सीन हब स्थापित करने में सहयोग प्रदान किया जाएगा। यह कदम घाना के स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूती देने की दिशा में अहम माना जा रहा है। घाना इस समय आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है और IMF की शर्तों के अनुरूप संरचनात्मक सुधारों की प्रक्रिया में है। भारत द्वारा इस स्वास्थ्य सहयोग के ज़रिए द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाई मिलने की उम्मीद है।

घाना में प्रधानमंत्री मोदी वहां की संसद को संबोधित करेंगे और साथ ही लगभग 15,000 भारतीय मूल के लोगों से भी संवाद करेंगे। भारत और घाना के बीच सालाना करीब 24,000 करोड़ रुपये का व्यापार होता है, और भारत ने अब तक घाना में लगभग 16,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

इसके बाद पीएम मोदी त्रिनिदाद एंड टोबैगो और अर्जेंटीना का दौरा करेंगे, जहां विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने पर बातचीत होगी। इसके पश्चात वे ब्राजील में आयोजित BRICS शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे, जहां वैश्विक दक्षिण के देशों की प्राथमिकताओं पर चर्चा होगी। यात्रा का समापन नामीबिया में होगा, जहां दोनों देशों के बीच खनन, ऊर्जा और शिक्षा क्षेत्र में रणनीतिक साझेदारी पर बातचीत प्रस्तावित है।

प्रधानमंत्री की यह बहु-देशीय यात्रा न केवल दक्षिण-दक्षिण सहयोग को प्रोत्साहन देगी, बल्कि भारत की वैश्विक स्थिति को और सुदृढ़ करेगी।

Previous
Next

Related Posts