राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत 10 दिन की आधिकारिक विदेश यात्रा पर लंदन गए हैं। यह यात्रा 28 जून से प्रारंभ होकर 7 जुलाई तक जारी रहेगी।
पंत जयपुर से दिल्ली होते हुए विदेश रवाना हुए। अपनी अनुपस्थिति में उन्होंने रूल बुक के प्रावधानों के अनुसार वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी आईएएस अभय कुमार को कार्यभार सौंपा है। यह तीसरा अवसर है जब पंत ने किसी वरिष्ठ आईएएस को कार्यभार सौंपा है।
सूत्रों के अनुसार यह यात्रा एक सरकारी एजेंडे के तहत की जा रही है, जिसमें शासन स्तर पर विभिन्न अंतरराष्ट्रीय पहलुओं पर चर्चा की जाएगी।