जयपुर — स्वच्छ भारत मिशन को नई ऊर्जा देने और बच्चों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया से जोड़ने के उद्देश्य से देश की पहली बाल निगम सभा का आयोजन 15 अगस्त 2025 को जयपुर में किया जाएगा। यह आयोजन नगर निगम हेरिटेज, फ्यूचर सोसाइटी और डिजिटल बाल मेला के संयुक्त प्रयास से होगा।
मंगलवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने सरकारी निवास पर बाल निगम सभा के पोस्टर का विमोचन करते हुए कहा कि ‘कौन बनेगा बाल पार्षद’ राजस्थान का एक अनूठा नवाचार है, जो बच्चों को नेतृत्व, नागरिक जिम्मेदारी और स्वच्छता अभियान से सीधे जोड़ेगा। उन्होंने कहा कि ये बाल पार्षद स्वच्छ भारत के सच्चे बालदूत बनकर सामने आएंगे और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को नई दिशा देंगे।
डिजिटल बाल मेला की संस्थापक जान्हवी शर्मा ने बताया कि इस बाल निगम सभा में हेरिटेज नगर निगम के चयनित बच्चे बाल पार्षद के रूप में भाग लेंगे। ये बाल पार्षद शहर की स्वच्छता, कचरा प्रबंधन, प्लास्टिक प्रदूषण और सार्वजनिक भागीदारी जैसे विषयों पर अपनी राय और सुझाव देंगे।
इस अभियान की शुरुआत 26 नवंबर 2022 को की गई थी, जिसके अंतर्गत बच्चों ने हेरिटेज निगम के विभिन्न वार्डों में स्कूल, पार्क, स्मारकों पर जाकर पोस्टर, स्लोगन, और स्वच्छता गतिविधियां कीं। उन्होंने गीले-सूखे कचरे के पृथक्करण, ठोस कचरा प्रबंधन, और प्लास्टिक के दुष्प्रभाव पर जागरूकता फैलाई।
हजारों प्रतिभागियों में से चयनित बच्चों को बाल पार्षद बनाया जा रहा है, जो 15 अगस्त को बाल निगम सभा में प्रतिनिधित्व करेंगे। यह आयोजन न केवल स्वच्छता अभियान को बल देगा, बल्कि बच्चों में नेतृत्व, भागीदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को भी सुदृढ़ करेगा।